नई दिल्ली:दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की ATS टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो ऑटो लिफ्टरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. उनके पास से 11 बाइक, 1 पिस्टल और एक मास्टर चाभी मौके से बरामद किया है.
ATS टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो ऑटो लिफ्टरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया आपको बता दें कि क्षेत्र में जब चोरी घटनाएं लगातार बढ़ रही थी तो पुलिस को पता चला कि यहां ऑटो लिफ्टर का गिरोह सक्रिय है. जिसके बाद इंस्पेक्टर राजेश मलिक ने एक टीम का गठन किया.
पुलिस द्वारा बरामद किए गए 11 बाइक इस टीम ने दोनों ऑटो लिफ्टरों को पकड़ा
इस टीम में एसआई महेश कुमार, एएसआई कंवर सिंह, देवेंद्र, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र, हरि, ओम देवपाल और राजकुमार शामिल थे. इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस द्वारा बरामद किए गए एक पिस्टल और एक चाभी महरौली के हैं दोनों आरोपी
इनका नाम आमोद और निशान्त सिंह है. ये दोनों महरौली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है और दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है. आशंका है कि यह दोनों आरोपी और भी कई बड़ी वारदातों का खुलासा कर सकते हैं.