नई दिल्ली:द्वारका जिला पुलिस की सामुदायिक पुलिस ने शहीदों की याद में मुंडेला कलां स्टेडियम में एक एथलेटिक्स मीट कार्यक्रम आयोजित किया. (athletics meet in memory of martyrs) यह द्वारका पुलिस के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं तक पहुंचने का एक कार्यक्रम है.
कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने और पुलिस स्मृति दिवस और राष्ट्रीय एकता दिवस पर हमारे नायकों के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया था. एथलेटिक्स स्पर्धा में पुरुष और महिला दोनों प्रतिभागियों सहित लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसकी मेजबानी द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन, एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह, सुखराज कटेवा ने की.
इवेंट को पुरुष और महिला दोनों में तीन श्रेणियों के तहत वर्गीकृत किया गया था, जिसमे अंडर 16, अंडर 18 और 18 से ऊपर की श्रेणियां शामिल थी. सभी प्रतिभागियों में से 90 सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को इसमें उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्पेशल सीपी एल एंड ओ जोन (द्वितीय) डॉ सागरप्रीत हुड्डा और एडिशनल सीपी/डब्लूआर चिन्मय बिस्वय ने नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया.