नई दिल्ली:स्पेशल सेल ने इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग का मास्टरमाइंड इसे यूएसए से चला रहा है. हथियार की खेप को यह गैंग कार की स्टीरियो के अंदर छुपाकर रखते थे. इनके पास से 25 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, दो एक्स्ट्रा मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
स्पेशल सेल के स्पेशल पुलिस कमिश्नर एच एस धालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार हथियार सप्लायर की पहचान मुंकद सिंह के रूप में हुई है. यह अमृतसर, पंजाब का रहने वाला है. इसे पुलिस टीम ने रिंग रोड, सराय काले खां बस टर्मिनल के पास से पकड़ा है. यह दिल्ली और पंजाब के गैंगस्टरों को हथियार उपलब्ध करवाता था.
पुलिस को सुचना मिली थी कि यूएसए से हथियार सप्लाई का धंधा चलाया जा रहा है, जो दिल्ली और पंजाब के गैंगस्टरों, लोकल क्रिमनलों के अलावा लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के क्रिमनलों को भी उपलब्ध करवा रहे हैं. पूछताछ में पता चला कि मुकंद सिंह दो साल पहले दिलप्रीत सिंह के सम्पर्क में आया, जो यूएसए से अवैध रूप से निकलकर आया था. उसने मुकुंद को विदेश में सेटल्ड होने का लालच देकर अपने सम्पर्क में लिया और फिर आर्म्स सप्लायर के धंदे में शामिल कर लिया.