नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार सप्लाई करने वाले हाशिम बाबा गैंग के आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 12 सेमी ऑटोमेटिक और सिंगल शॉट पिस्टल के अलावा 55 जिंदा गोली बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान उर्फ अमजद के रूप में हुई है. यह दिल्ली-एनसीआर में क्रिमनलों को हथियार उपलब्ध करवाता था.
डीसीपी स्पेशल सेल आलोक कुमार ने बताया कि स्पेशल सेल टीम ने इस आर्म्स सप्लायर के बारे में पता लगाकर इसे ट्रेप किया. यह सप्लायर रात में जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास आर्म्स सप्लाई करने के लिए पंहुचा था. पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि इमरान उर्फ अमजद पहले गांधीनगर में जींस बेचने का काम करता था, लेकिन 2016 में उसने यह काम छोड़कर इस धंधे में शामिल हो गया. इसके साथ ही यह 2016 में आईटीओ फ्लाईओवर पर 36 लाख की लूट के मामले में गिरफ्तार हुआ था.
जब यह गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल गया तो वहां पर इसका संपर्क अनु से हो गया, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है. वह हथियार सप्लाई करता है, फिर जब बेल पर यह बाहर आया तो अनु के साथ मिलकर हाशिम बाबा गैंग के लिए काम करने लगा.