नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर के मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है. इसको बढ़ने में पराली जलाए जाने को भी मुख्य कारण माना जा रहा है. दिल्ली के चार इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से अधिक दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट ते मुताबिक मुंडका इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा है. यहां सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 411 दर्ज किया गया. यहां पर पिछले हफ्ते दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण बढ़ने के कारणों का जायजा लेने के लिए निरीक्षण भी किया था.
पर्यावरण मंत्री ने संबंधित विभागों को प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए थे. इसके बावजूद भी यहां पर प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. दिल्ली में चार इलाकों में एक्यूआई 300 से अधिक है. NSUT द्वारका का एयर क्वालिटी इंडेक्स 318, नेहरू नगर का 310, वजीरपुर में 324 और आनंद विहार का 345 दर्ज किया गया. यह सभी इलाके दिल्ली के हॉट स्पॉट हैं, जहां पर निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की गई है, लेकिन प्रदूषण के स्तर में गिरावट नहीं आ रही है.