नई दिल्ली:दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती हुई मनमानी को देखते हुए दिल्ली के रोहिणी के एक शख्स ने एक ऐसी पहल की है, जो स्कूली छात्रों के काफी काम आ रही है. रोहिणी सेक्टर 24 के रहने वाले अनुभव पुरानी किताबों के बदले अगली क्लास की नि:शुल्क किताबें मुहैया करा रहे हैं. अनुभव की इस मुहिम की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. साथ ही दूर दराज से भी लोग अपनी किताबें यहां बदलने आ रहे हैं.
प्राइवेट स्कूलों की नीतियों से परेशान
शिक्षा अनमोल है और शिक्षा हर किसी का अधिकार है. लेकिन आज शिक्षा के क्षेत्र में लोग नई-नई ईमारत खड़ी कर एक अलग ही व्यापार चला रहे हैं, जो अभिभावकों को हर कदम पर लूटने में आमादा हैं. खासतौर पर प्राइवेट स्कूलों में वर्दी से लेकर कॉपी और किताबों तक हर जगह अपना व्यापार चला रहे हैं.
दिल्ली के ऐसे तमाम स्कूलों की इन्हीं नीतियों से परेशान होकर अनुभव ने एक अभियान छेड दिया है. इस अभियान के तहत अनुभव हर वर्ग और हर समुदाय के लोगों के लिए निशुल्क किताबें मुहैया करा रहे हैं. उन्होंने ये मुहिम यूनाइटेड पैरेंट फाउंडेशन के बैनर तले शुरु की है. जिसमें वे हर वर्ग के स्कूली बच्चों और अभिभावकों के लिए किताबों को रीडसाइकल कर रहे हैं.