नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में नजफगढ़ पुलिस की एन्टी स्नैचिंग टीम ने तीन शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो मोबाइल और चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
एंटी स्नैचिंग टीम ने तीन को किया गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान दीप नारायण, आकाश और मो. आमिर के रूप में हुई है, जो जय विहार और बापरोला के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि इलाके में लगातार हो रही झपटमारी की घटनाओं को रोकने के लिए नजफगढ़ एसएचओ की देख-रेख में एसआई रविंदर, हेड कॉन्स्टेबल प्रेम प्रकाश और कॉन्स्टेबल जितेंद्र की एंटी स्नैचिंग टीम गठित की गई.
पूछताछ के बाद तीसरा साथी भी गिरफ्तार
एंटी स्नैचिंग टीम जय विहार नाले के पास पिकेट चेकिंग कर रही थी, इस दौरान उन्होंने बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर दो लोगों को आते देखा, जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से एक मोबाइल फ़ोन और दो मोटसाइकिल बरामद हुए.
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों ने अपने एक साथी के बारे में बताया, जिसे वह मोबाईल बेचा करते थे. इस जानकारी पर छापेमारी कर तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से एक मोबाईल बरामद हुआ.
डीसीपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से नजफगढ़ और रणहौला के 4 मामलों का खुलासा हुआ है, जबकि इनमे से एक आरोपी, आकाश पर उत्तम नगर थाने में एक मामला दर्ज है. इसके बाद पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.