दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को दबोचा - DCP South West Manoj C

दक्षिण पश्चिम दिल्ली की एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने सड़कों पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 3:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते क्राइम के ग्राफ को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस संवेदनशील इलाकों में देर रात गस्त करती है. इसके बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देने से नहीं चूकते. दक्षिण पश्चिम दिल्ली की एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने सड़कों पर लूटपाट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान तुषार उर्फ काजू के रूप में हुई है. यह भगत सिंह नगर, पंजाबी बस्ती सिद्धिपुरा का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: दिल्ली में बादली स्थित ज्वेलरी शोरूम में करीब 50 लाख की लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

आरोपी के पास से लूटे गए चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. जिसमें से तीन सफदरजंग एनक्लेव, आरके पुरम और मौर्य एनक्लेव थाना इलाके से छीने गए थे. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है. डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि जिले में स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एंटी स्नैचिंग सेल की टीम को लगाया गया था. इस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इस लुटेरे के बारे में पता लगाया.

इसके बारे में सटीक जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद आरोपी की पहचान की गई और तलाशी में इसके पास से चार मोबाइल बरामद किए गए जो अलग-अलग थाना इलाकों से छीने गए थे. जबकि एक मोबाइल के बारे में पुलिस टीम अभी पता लग रही है कि यह कहां से छीना गया था. पकड़े गए बदमाश के ऊपर पहले के कितने मामले दर्ज हैं, इसकी भी छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मोबाइल चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 2240 मोबाइल की बांग्लादेश में हो चुकी है तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details