नई दिल्ली: ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लाखों कीमत की हेरोइन बरामद की गई है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास कुमार गुप्ता के रूप में हुई है, यह फ्रेंड्स एंक्लेव, मोहन गार्डन इलाके का रहने वाला है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इस हीरोइन तस्कर के बारे में पुलिस को एक इंफॉर्मेशन मिली थी कि यह हीरोइन की खेप लेकर मेन नजफगढ़ रोड पर आने वाला है. इंस्पेक्टर सुभाष चंद की देखरेख में एक पुलिस टीम ने रात में वहां पर ट्रैप लगाया. जैसे ही यह शख्स वहां से होकर गुजरा पुलिस टीम ने उसे रोक लिया. इस दौरान उसने भागने की कोशिश की, लेकिन अलर्ट टीम ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक पॉलिथीन में सफेद पाउडर मिला. जिसकी टेस्टिंग किट से जांच करने पर वह हेरोइन निकली.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: स्पेशल सेल ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 8 करोड़ की हेरोइन जब्त