दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने लाखों की हेरोइन के साथ एक ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार - DCP Dwarka M Harshvardhan

दिल्ली के द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने लाखों की हेरोइन के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान फ्रेंड्स एंक्लेव, मोहन गार्डन निवासी विकास कुमार गुप्ता के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लाखों कीमत की हेरोइन बरामद की गई है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास कुमार गुप्ता के रूप में हुई है, यह फ्रेंड्स एंक्लेव, मोहन गार्डन इलाके का रहने वाला है.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इस हीरोइन तस्कर के बारे में पुलिस को एक इंफॉर्मेशन मिली थी कि यह हीरोइन की खेप लेकर मेन नजफगढ़ रोड पर आने वाला है. इंस्पेक्टर सुभाष चंद की देखरेख में एक पुलिस टीम ने रात में वहां पर ट्रैप लगाया. जैसे ही यह शख्स वहां से होकर गुजरा पुलिस टीम ने उसे रोक लिया. इस दौरान उसने भागने की कोशिश की, लेकिन अलर्ट टीम ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक पॉलिथीन में सफेद पाउडर मिला. जिसकी टेस्टिंग किट से जांच करने पर वह हेरोइन निकली.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: स्पेशल सेल ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 8 करोड़ की हेरोइन जब्त

आरोपी के खिलाफ मोहन गार्डन थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसको गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की पूछताछ की गई तो पता चला कि इसने मंगोलपुरी इलाके से हेरोइन की खेप ली थी और आगे इसे ज्यादा कीमत पर आसपास के इलाके में बेचना चाहता था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस टीम ने इसे दबोच लिया.

आरोपी पर पहले से दिल्ली के केएन काटजू मार्ग, विजय विहार, प्रशांत विहार, विकासपुरी, मंदिर मार्ग, हरी नगर, राजौरी गार्डन और मोती नगर थाना इलाकों में अलग-अलग धाराओं में 10 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: पुलिस ने ड्रग तस्कर को दबोचा, 30 लाख की हेरोइन जब्त, युवकों का भविष्य कर रहा था खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details