दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, 4,800 क्वार्टर शराब और कार बरामद - एंटी नारकोटिक्स सेल

दिल्ली में एंटी नारकोटिक्स सेल दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की विजय कुमार और दीपक के रूप में हुई है जो एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. Anti Narcotics Cell arrested two liquor smugglers, Anti Narcotics Cell

Anti Narcotics Cell arrested two liquor smugglers
Anti Narcotics Cell arrested two liquor smugglers

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 2:35 PM IST

दो शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम शराब तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है. टीम ने 4,800 क्वार्टर शराब बरामद करने के साथ तस्करी में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि कार में शराब की तस्करी की जा रही थी, जिससे पुलिस टीम को इसकी भनक न लगे. लेकिन मामले की सूचना मिलते ही एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, लोकेंद्र, हेतराम और कॉन्स्टेबल लोकेश की टीम ने शराब तस्करों को ट्रैप करने के लिए नजफगढ़ रोड पर मोहन गार्डन थाना इलाके में घेराबंदी की.

इस दौरान वहां से गुजर रही संदिग्ध कार पर नजर पड़ते ही टीम ने उसे रोक लिया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 96 कार्टून शराब की पेटी बरामद हुई, जिसमें से 4,800 क्वार्टर शराब बरामद हुई. पुलिस ने मोहन गार्डन थाना में आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान विजय कुमार और दीपक के रूप में हुई है जो हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दोनों एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और ज्यादा पैसा कमाने के लिए अवैध शराब के गोरखधंधे में शामिल हो गए थे. शराब की इस खेप को वह सोनीपत से लेकर आए थे और वसंत विहार और उत्तम नगर में सप्लाई करने वाले थे. पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.

ठक ठक गैंग ने कार से उड़ाया सोना:इसके अतिरिक्त पुरानी दिल्ली इलाके के कूंचा महाजनी से खरीददारी करके निकले ज्वेलर्स को ठक-ठक गैंग ने अपना शिकार बनाया और व्यपारी के पास मौजूद लगभग 14 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह हसनपुर में ज्वैलरी का व्यापार करते हैं और यहां खरीददारी करने आए थे. रात में जब निकले तो कोरिया पुल के पास गाड़ी खड़ी कर दी और बेटे को लेने उतर गए. जब वे बेटे को लेकर वापस आए तो देखा की गाड़ी में बैग ही नहीं है. जब ड्राइवर से पूछा तो उसने बताया कि आपके उतरते ही एक शक्स आया उसने ठक ठक करके कहा गाड़ी के नीचे कुछ गिरा है, गाड़ी को आगे बढ़ा लो. इसके बाद उसने गाड़ी आगे बढ़ा ली, लेकिन उसे नहीं पता की आगे क्या हुआ.

पीड़ित व्यापारी के अनुसार बैग में 225 ग्राम गोल्ड की ज्वेलरी रखी थी, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है. व्यापारी द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. इस वारदात को लेकर दी बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने व्यापारियों को आगाह किया है कि आजकल बदमाश, चोर, उचक्के सक्रिय हैं. इसलिए अधिक सावधानी बरतें और कोई ध्यान भटकाने की कोशिश करे तो अलर्ट रहें.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: डीजे पर फरमाइशी गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, गोली लगने से एक युवक घायल

यह भी पढ़ें-565 किलोग्राम अवैध पटाखे के साथ दुकानदार गिरफ्तार, दिल्ली के वेलकम इलाके का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details