नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम शराब तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है. टीम ने 4,800 क्वार्टर शराब बरामद करने के साथ तस्करी में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि कार में शराब की तस्करी की जा रही थी, जिससे पुलिस टीम को इसकी भनक न लगे. लेकिन मामले की सूचना मिलते ही एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, लोकेंद्र, हेतराम और कॉन्स्टेबल लोकेश की टीम ने शराब तस्करों को ट्रैप करने के लिए नजफगढ़ रोड पर मोहन गार्डन थाना इलाके में घेराबंदी की.
इस दौरान वहां से गुजर रही संदिग्ध कार पर नजर पड़ते ही टीम ने उसे रोक लिया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 96 कार्टून शराब की पेटी बरामद हुई, जिसमें से 4,800 क्वार्टर शराब बरामद हुई. पुलिस ने मोहन गार्डन थाना में आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान विजय कुमार और दीपक के रूप में हुई है जो हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दोनों एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और ज्यादा पैसा कमाने के लिए अवैध शराब के गोरखधंधे में शामिल हो गए थे. शराब की इस खेप को वह सोनीपत से लेकर आए थे और वसंत विहार और उत्तम नगर में सप्लाई करने वाले थे. पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.
ठक ठक गैंग ने कार से उड़ाया सोना:इसके अतिरिक्त पुरानी दिल्ली इलाके के कूंचा महाजनी से खरीददारी करके निकले ज्वेलर्स को ठक-ठक गैंग ने अपना शिकार बनाया और व्यपारी के पास मौजूद लगभग 14 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह हसनपुर में ज्वैलरी का व्यापार करते हैं और यहां खरीददारी करने आए थे. रात में जब निकले तो कोरिया पुल के पास गाड़ी खड़ी कर दी और बेटे को लेने उतर गए. जब वे बेटे को लेकर वापस आए तो देखा की गाड़ी में बैग ही नहीं है. जब ड्राइवर से पूछा तो उसने बताया कि आपके उतरते ही एक शक्स आया उसने ठक ठक करके कहा गाड़ी के नीचे कुछ गिरा है, गाड़ी को आगे बढ़ा लो. इसके बाद उसने गाड़ी आगे बढ़ा ली, लेकिन उसे नहीं पता की आगे क्या हुआ.