नई दिल्ली: द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. दोनों रिश्ते में सगे साला और जीजा हैं. इन दोनों ने मिलकर स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम देकर छावला पुलिस की नींद उड़ा दी थी. इनके पास से चोरी की स्कूटी पुलिस ने बरामद कर ली है. गिरफ्तार जीजा साला की पहचान सुजीत यादव ( साला ) और सुचित कुमार ( जीजा ) के रूप में हुई है. यह दोनों कुतुब विहार गोयला डेयरी और नरेला के रहने वाले हैं.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि जीजा सोचित कुमार अनाज मंडी नरेला में अकाउंटेंट के रूप में काम करता है. जबकि इसका साल सुजीत यादव दूध की डेयरी पर काम करता था गोयला गांव में. पुलिस के अनुसार न्यू ईयर की शाम जीजा सोचित कुमार अपने साला के घर गोयला गांव पहुंच गया, लेकिन रात में इसे वापस अपने ड्यूटी पर जाना था और उसके पास टू व्हीलर का इंतजाम नहीं था. दोनों ने प्लान बनाया और रातों-रात गोयला डेयरी के एसटीडी बूथ के पास से स्कूटी चुराकर निकल लिए.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में एकतरफा प्यार से परेशान युवती ने उठाया खौफनाक कदम, आशिक को घर बुलाकर जिंदा जलाया