नई दिल्ली:नजफगढ जिले में काफी जिद्दोजहद के बाद जिला महिला मोर्चा की टीम की घोषणा हो चुकी है. शनिवार को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा योगिता सिंह ने मटियाला ककरौला के महिला पार्क में आयोजित एक सभा में जिला महिला मोर्चा के पदों की घोषणा कर दी है. इस टीम में महिलाओं के नए चेहरों को जगह दी गई है.
नजफगढ: बीजेपी महिला मोर्चा की नई टीम की घोषणा, युवाओं को मिली जिम्मेदारी - नजफगढ़ में बीजेपी महिला मोर्चा की नई टीम की घोषणा
नजफगढ जिले में भाजपा ने नए साल में महिला मोर्चा की टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में महिलाओं के नए चेहरों को जगह दी गई है.
टीम में युवा शामिल
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि नए साल पर जिले की महिलाओ को अलग-अलग पद देकर सम्मानित कि गई हैं. नजफगढ़ जिले में महिलाएं दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर मेहनत करेंगी और दिल्ली की जनता को जागरूक करेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा महिला कार्यकर्ता हर मोर्चे पर दिल्ली सरकार को जबाब देने में सक्षम हैं. आज महिलाओं को महामंत्री, मीडिया प्रभारी, उपाध्यक्ष जैसे पदों से सम्मानित किया गया है. युवा महिलाओं को टीम में शामिल किया गया है.
अपने-अपने बूथों पर काम करेंगी नई पदाधिकारी
जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता खत्री डबास ने बताया कि नजफगढ जिले में महिला संगठन तैयार हो गया है. नए साल पर पद देकर महिलाओ को दोहरी खुशी मिली है. आज से ही महिला अपने-अपने पद को ग्रहण करते हुए दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगी. बूथ लेवल पर 13 हजार करोड़ नहीं देने पर केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर बैनर लेकर वार्ड की जनता को जागरूक करेगी.