दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका कपल गोलीकांड की कहानी, गांव के प्रधान और डीसीपी की जुबानी... - द्वारका में प्रेमी जोड़े की हत्या

द्वारका जिले के अमराई गांव में बीती रात हुई प्रेम विवाह करने वाले कपल पर हुई गोलीबारी मामले में 15 घंटे बाद दिल्ली डीसीपी संतोष मीणा और गांव के प्रधान सुखपाल कैमरे के सामने आए और पूरे मामले की जानकारी दी.

amrai-village-pradhan-dwarka-dcp-on-owner-killing-in-dwarka-delhi
द्वारका में ऑनर किलिंग की कहानी

By

Published : Jun 25, 2021, 11:54 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 3:51 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिले के अमराई गांव में बीती रात हुई प्रेम विवाह करने वाले कपल पर गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले के 15 घंटे बाद दिल्ली पुलिस के डीसीपी संतोष मीणा और गांव के प्रधान सुखपाल कैमरे के सामने आए और पूरे मामले की जानकारी दी.

प्रधान ने बताया कि करीब 8 और 9 बजे के बीच वो खाना खा रहे थे तभी कुछ गिरने की आवाज आई. जिसे सुनकर सभी लोग बिल्डिंग के नीचे इकट्ठा हो गए. जब सब लोग चले गए तो फिर गोली की आवाज आई. बताया जाता है कि लड़की ऊपर की तरफ भागी है और इस बिल्डिंग से कूदकर दूसरे बिल्डिंग नीचे चली गई. वहां किराएदार रहते थे, जिन्होंने पुलिस को बुलाया. जिस पर पुलिस आई और उसे लेकर चली गई. लड़का नीचे भागा, बदमाश उसके पीछे लगे थे और बाद में मार्केट में जाकर गोली चलाई. प्रधान ने बताया कि दोनों 10 दिन पहले ही यहां पर किराए से रहने आए थे.

ये भी पढ़ेंः-लव मैरेज से गुस्साए परिजनों ने लड़की और उसके पति को मारी गोली, युवक की मौत

क्या है मामला

सोनीपत के गोपालपुर में रहने वाले विनय और किरण ने एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन घर वाले इसके खिलाफ थे. जिसके चलते दोनों ने 10 अगस्त को गुपचुप तरीके से शादी कर ली और भागकर दिल्ली आ गए. पहले वे किसी और जगह रहते थे लेकिन इस बिल्डिंग में वो 10 दिन पहले किराए पर रहने आए थे. आशंका जताई जा रही है कि लड़की के घर वालों को इस बात का पता चला गया और उन्होंने इलाके की रेकी कर हमला कर दिया.

द्वारका में ऑनर किलिंग की कहानी

द्वारका के डीसीपी ने बताया कि कल 9:30 बजे रात में PCR को सूचना मिली कि एक कपल गोलीबारी में घायल हो गया है. इस मामले में पति को पेट और सीने में चार गोलियां लगीं थीं जबकि पत्नी को 1 गोली लगी थी. उनके पड़ोसी दोनों को तुरंत वेंकटेश्वर अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी एडमिट हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट में की थी अपील

डीसीपी ने बताया कि 20 अगस्त को कपल ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अपील की थी. जिसमें कोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिये थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. रोहतक और सोनीपत में रेड की जा रही है. इसके अलावा मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है.

द्वारकाः लव मैरिज करने वाले कपल को मारी गोली, CCTV फुटेज आया सामने

इस मामले में जो संदिग्ध हैं, उनकी पहचान की जा रही है. दंपती सोनीपत के गोपालपुर के रहने वाले है. लास्ट अगस्त में इनकी शादी हुई थी. उसके बाद से ये अमराई में ही रह रहे थे और पति विनय एयरपोर्ट पर टैक्सी चलाने का काम कर रहा था. जहां तक ऑनर किलिंग की बात है, इसकी जांच चल रही हैं. इस मामले में चार से पांच लोग संदिग्ध हो सकते हैं. कुछ की पहचान हो चुकी है. बाकी मामले में जांच चल रही है.

-सन्तोष मीणा, डीसीपी, द्वारका

Last Updated : Jun 26, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details