नई दिल्लीःदिल्ली में एक तरफ एमसीडी चुनाव (MCD Election) को लेकर विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेताओं और प्रत्याशियों में भागदौड़ मची है, वहीं दूसरी तरफ शादियों के सीजन में रात में सड़कों पर शहनाइयां और बारात नजर आ रही है. इस भागमभाग के बीच दिल्ली के सड़कों की दीवारों को स्ट्रीट आर्ट के जरिए खूबसूरत बनाया जा रहा है. सबसे व्यस्ततम सड़क आजाद मार्केट रोड पर स्ट्रीट आर्ट के जरिए सड़क के साथ वाली दीवार को कलरफुल कर एकता में अनेकता की तस्वीर पेश करने की कोशिश की गई है.
स्ट्रीट आर्ट के कलाकारों का कहना है कि जितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, उनकी अलग-अलग तस्वीर इन दीवारों पर उकेरी जा रही है. जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को पता लगे कि हमारे देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रहने वाले लोगों की कला और संस्कृति, वहां की रहन-सहन क्या है? जिससे उन्हें एहसास हो कि हमारा भारत अनेकता में एकता की कैसे मिसाल दे रहा है.