नई दिल्ली:ईद को लेकर द्वारका जिला पुलिस पहले से ही सतर्क हो चुकी है. सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों का पालन करवाने के लिए अलग-अलग थानों में अमन कमेटी की मीटिंग आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में मोहन गार्डन पुलिस ने अमन कमेटी के मेंबर्स के साथ मीटिंग की.
ईद को लेकर मोहन गार्डन थाने में आयोजित की गई अमन कमेटी की मीटिंग - dwarka police
मोहन गार्डन पुलिस ने अमन कमेटी के मेंबर्स के साथ मीटिंग की. इस दौरान एसएचओ ने इन्हें कोरोनावायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस से अवगत करवाया और इनसे आग्रह किया कि वो ईद के दिन गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाएं.
एसएचओ ने अमन कमेटी के मेंबर्स को किया ब्रीफ
एसएचओ बलजीत सिंह की ओर से आयोजित की गई मीटिंग में अमन कमेटी के मेंबर पहुंचे हैं. इस दौरान एसएचओ ने इन्हें कोरोनावायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस से अवगत करवाया और इनसे आग्रह किया कि वो ईद के दिन गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाएं.
क्योंकि ईद के समय मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है जिससे उनके वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है जिससे इस खतरे से बचा जा सके.
बता दें कि 1 अगस्त को ईद का त्योहार है. जिसे लेकर एक विशेष समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है. परन्तु कोरोनावायरस के दौर में किसी भी त्योहार को मनाते वक्त सोशल डिस्टेंस का पालन करना बेहद जरूरी है. ताकि लोग इस वायरस की चपेट में आने से बच सकें.