दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल में शराब पी रहे हैं कैदी-स्टाफ! होगा एल्कोमीटर टेस्ट - Administration

दिल्ली स्थित तिहाड़ केंद्रीय कारागार आजकल एक अजीब सी समस्या से जूझ रहा है. मामला सुरक्षा और अनुशासन दोनों से जुड़ा है. इसलिए जेल प्रशासन ने तय किया है कि तिहाड़ जेल के तमाम कैदियों और स्टाफ का एल्कोमीटर टेस्ट किया जाएगा. पूरा माजरा क्या है? आईए जानते हैं...

तिहाड़ में होगी खास जांच

By

Published : Mar 25, 2019, 10:55 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 11:03 PM IST

नई दिल्ली:एशिया का सबसे सुरक्षित माना जाने वाला जेल जल्द कुछ एल्कोमीटर खरीदने जा रहा है. कहा जा रहा है कि तिहाड़ जेल के तमाम कैदियों और स्टाफ को एल्कोमीटर टेस्ट से गुजरना होगा.

कैदियों-स्टाफ का होगा अल्कोमीटर टेस्ट

तिहाड़ जेल के स्टाफ और कैदियों के दारू पीकर आने की कुछ शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तिहाड़ जेल का प्रशासन एल्कोमीटर खरीद रहा है. इसके बाद तिहाड़ जेल में आने वाले तमाम स्टॉप और कैदियों को पहले एल्कोमीटर टेस्ट से गुजरना होगा.

खरीदे जाएंगे एल्कोमीटर
टेस्ट में सफल हो जाने पर ही उनको जेल के अंदर एंट्री होगी वरना कैदियों को डी एडिक्शन सेंटर और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया जाएगा. तिहाड़ जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि वे तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल के लिए कम से कम 20 एल्कोमीटर खरीद रहे हैं.

निगरानी में मिलेगी मदद
इस तरह के कई शिकायतें मिल रही है कि रात के वक्त ड्यूटी पर आने वाले स्टाफ में से कुछ दारू पीकर ड्यूटी पर आ रहे हैं. कैदियों की भी शिकायत मिल रही है कि वे जेल में शराब पी रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि इससे स्टाफ और कैदियों पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी.

होगी कठोर कार्रवाई
जेल में इस तरीके से शराब पीने की घटना अनुशासनहीनता दर्शाती है. जेल प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर है और किसी के भी शराब पीने की बात पता चलने पर कठोर कार्रवाई करेगा.

Last Updated : Mar 25, 2019, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details