नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाने की पुलिस टीम ने शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान पूरनदास के रूप में हुई है. यह गैलेक्सी अपार्टमेंट विकासपुरी का रहने वाला है.
रात के अंधेरे में कार में शराब तस्करी, 45 बोतल अवैध शराब जब्त - दिल्ली में शराब तस्करी
बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाने की पुलिस टीम ने शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से गाड़ी और 45 बोतल अवैध शराब भी बरामद किया गया है.
डीसीपी परमिंदर सिंह के अनुसार इसके पास से गाड़ी और 45 बोतल अवैध शराब भी बरामद किया गया है. एसएचओ महावीर सिंह की देखरेख में कॉन्स्टेबल प्रदीप एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान देर रात 12:40 बजे के आसपास निलोठी एक्सटेंशन के पास शक होने पर एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो ड्राइवर गाड़ी की स्पीड बढ़ा कर भागने कोशिश करने लगा. लेकिन अलर्ट पुलिसकर्मियों ने उसको रोक लिया.
जब पुलिस ने उससे भागने कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. गाड़ी में जब चेक किया गया तो उसके अंदर 4 कार्टून शराब की भरी हुई थी, जिसमें 45 बोतल अवैध शराब के बरामद किए गए. बरामद शराब सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थी. पुलिस टीम ने गाड़ी को जप्त कर लिया है और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पूरनदास को गिरफ्तार कर लिया है.