नई दिल्ली: वंदे भारत मिशन के तहत रूस में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाने के लिए मॉस्को जा रहे विमान का पायलट कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके कारण विमान को आधे रास्ते से वापस भारत बुला लिया गया. आदेश को मानते हुए पायलट विमान को वापस दिल्ली की ओर ले आया. विमान दोपहर करीब 12.30 बजे दिल्ली पहुंच गया. अब रूस में फंसे भारतीयों को लेना दूसरा विमान मॉस्को भेजा जाएगा. इसके बाद विमान शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे दिल्ली वापस लौट गया. विमान में कोई यात्री सवार नहीं था. वहीं विमान में सवार सभी क्रू के सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इधर डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि विमान के उड़ान भरने से पहले पायलट सहित क्रू के सभी सदस्यों की जांच के साथ ही उनके रिपोर्ट की भी जांच होती है और रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही उन्हें विमान में जाने की अनुमति होती है. पर शनिवार को मॉस्को ले जाने वाले विमान के एक पायलट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. पर ग्राउंड टीम ने गलती से निगेटिव पढ़ लिया था और उसे उड़ने की मंजूरी दे दी थी.