नई दिल्ली: एयर इंडिया के सर्विस इंजीनियर की दिल्ली में मौत हो गई. प्लेन के सर्विस करने के दौरान इंजीनियर ऊचांई से गिरा और संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान राम प्रकाश सिंह के रूप में हुई है. राम प्रकाश 56 साल का था. बताया जा रहा है कि इंजीनियर टी3 पर प्लेन की सर्विस कर रहा था.
सर में गहरी चोट से मौत: पुलिस को द्वारका के मणिपाल हॉस्पिटल से घटना की सूचना मिली थी. पुलिस को मिली सूचना में बताया गया कि जिस शख्स को अस्पताल में लाया गया था, उसकी मौत हो चुकी है. ऊंचाई से गिरने के कारण सर में गहरी चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. एयरपोर्ट के डीसीपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक राम प्रकाश सिंह सर्विस इंजीनियर के रूप में एयर इंडिया एयरलाइंस में काम करते थे. सोमवार को नाइट शिफ्ट के दौरान जब वह टर्मिनल 3 पर प्लेन की सर्विस कर रहे थे, उसी दौरान स्लिप होने की वजह से वह स्टेयर से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट लगी. प्रकाश को पहले मेदांता अस्पताल में ले जाया गया और फिर वहां से द्वारका के मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया. द्वारका स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.