नई दिल्ली:राजनेताओं, पुलिस, फिल्मी सितारों के बाद अब सेना के जवान भी लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं. द्वारका के सुख सागर अपार्टमेंट में रहने वाले, एयरफोर्स में तैनात ग्रुप कैप्टन संदीप कुमार देश की जनता से अपील कर रहे हैं कि लॉकडाउन का पालन करें.
एयरफोर्स में तैनात ग्रुप कैप्टन की देशवासियों से अपील कैप्टन के अनुसार सरकार द्वारा किया गया लॉकडाउन किसी तरह की कोई सजा या दंड नहीं है. ये लॉकडाउन देशवासियों के हित और उनकी सुरक्षा के लिए किया गया है. इसलिए लोगों को इसका पालन करना चाहिए और कोरोना से चल रही जंग में अपना योगदान देकर देशसेवा करनी चाहिए.
कैप्टन ने कहा-
हमारे देश के सभी पुलिसकर्मी, मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर, सेना के जवान कोरोना योद्धा बनकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हमें उनकी लंबी उम्र की कामना करनी चाहिए और उनका सहयोग करना चाहिए.
'कोरोना से लड़ रहा है देश'
कैप्टन संदीप कुमार ने कहा कि सभी देश इस महामारी के सामने अपने घुटने टेक चुके हैं, लेकिन भारत देश इतनी परेशानियों के बाद भी सिर्फ अपनी आस्था और दीर्घ प्रतिज्ञा के कारण अभी तक कोरोना के सामने डटा हुआ है. जिसको देखकर पूरी दुनिया आश्चर्य में पड़ गई है.
उन्होंने सभी देशवासियों को ये हिदायत दी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो अपील की है या जो भी निर्देश दिया है, उसका पूरा पालन करें.