नई दिल्ली:कोरोना के प्रति लगातार पुलिसकर्मियों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में बाबा हरिदास नगर थाने के पुलिसकर्मियों को कोरोना के बारे में जागरूक करने के लिए एम्स कोविड सेल से डॉ. विशाल भारद्वाज को आमंत्रित किया गया. जिन्होंने पुलिसकर्मियों को कोरोना से सुरक्षित रहने के जरूरी उपाय बताएं.
यह नजारा आप देख सकते हैं जहां बाबा हरिदास नगर थाने के पुलिसकर्मी झड़ौदा बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग पर तैनात हैं. इसी दौरान डॉ. विशाल भारद्वाज ने यहां पहुंचकर सभी पिकेट स्टाफ को जागरूक किया.
डॉ. विशाल भारद्वाज ने बताया कि अगर कोई शख्स कोरोना की चपेट में आ चुका है, लेकिन उसकी इम्यूनिटी मजबूत है तो वायरस उसे इतनी जल्दी से नुकसान नहीं पहुंचाएगा. लेकिन अगर हम उस व्यक्ति की चपेट में आते हैं और अगर हमारी इम्यूनिटी पावर कमजोर है, तो हम वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.