दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कहासुनी के बाद अपने ही दोस्त को मारी गोली, पुलिस ने दबोचा

द्वारका डिस्टिक में एक शख्स ने अपने ही दोस्त को आपसी झगड़े के बाद गोली मार दी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Etv bharat

By

Published : Jul 16, 2019, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका डिस्टिक के छावला में राहुल नाम के शख्स ने अपने ही 15 साल के दोस्त को कहासुनी पर गोली मार दी. घायल को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गलत संगत के चलते बना पेशेवर कातिल

अपराधी के ऊपर कई मामले हैं दर्ज
द्वारका DCP एंटो अल्फोंस ने बताया कि राहुल के ऊपर पहले भी हत्या और चोरी के कई मामले दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल ने अपने साथी जगत के साथ मिलकर 5 जुलाई को अपने पड़ोसी पर जानलेवा हमला भी किया था, जिसमें जगत तो पकड़ा गया लेकिन राहुल मौके से फरार हो गया था.

मिली थी गुप्त सूचना
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए छावला के एसीपी कुलबीर सिंह की निगरानी और SHO अस्वीर सिंह की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर मनमोहन की एक टीम का गठन किया गया.
जिन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राहुल को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके ठिकाने से अपनी पुरानी वारदातों को अंजाम देने के लिए एक देसी कट्टा और दो कारतूस भी मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details