नई दिल्ली:अफ्रीकन मूल के कई नागरिक कभी मेडिकल तो कभी एजुकेशन या टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर यहां ड्रग तस्करी के धंदे में शामिल हो जाते हैं. ऐसे ही एक अफ्रीकन मूल के ड्रग तस्कर से आउटर डिस्ट्रिक्ट की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने ढाई करोड़ की हीरोइन की खेप बरामद किया है. मामले में नाइजीरियन ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर के पास से एक किलो 10 ग्राम फाइन क्वालिटी की हीरोइन बरामद की गई है. इसे एसीपी ऑपरेशन अरुण चौधरी की टीम ने एक इंफॉर्मेशन के आधार पर चंद्र विहार, निहाल विहार इलाके में ट्रैप लगाकर पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि इसका परिवार नाइजीरिया में रहता है. यह तीन साल पहले 3 महीने के लिए मेडिकल वीजा पर भारत आया था.
यहां आने के बाद चंद्र विहार इलाके में उसकी मुलाकात उसके दोस्त से हुई. उसने इसे चंद्र विहार में अफ्रीकन किचन में जॉब दिलाया. इसी बीच यह इस गोरखधंधे में शामिल हो गया. यह निलोठी एक्सटेंशन के शिव विहार में अलग से मकान लेकर अफ्रीकन किचन चलाने लगा. इसी बीच उसका साथी अगस्त 2022 में वापस नाइजीरिया चला गया.