नई दिल्लीः एडिशनल डीसीपी सतीश कुमार ने आज बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में स्थित कंटेनमेंट जोन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एडिशनल डीसीपी ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि बस कुछ समय की बात है. उसके बाद सब पहले जैसा हो जाएगा. इसलिए सभी लोग पुलिस द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.
एडिशनल DCP सतीश कुमार ने पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश - baba haridas nagar containment zone
एडिशनल डीसीपी सतीश कुमार ने आज बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में स्थित कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. जहा उन्होंने ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों से बात की.
ताकि लोग खुद के साथ-साथ अपने परिवार वालों को भी सुरक्षित रख सके. इस दौरान एडिशनल डीसीपी ने ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई और प्रशंसा की. इसके अलावा उन्हें इस महामारी से निपटने के लिए और लोगों का ध्यान रखने के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
एडिशनल डीसीपी ने सतीश कुमार ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों कुछ सख्त निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि जोन में जो भी व्यक्ति कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करें, उस पर किसी भी प्रकार की रियायत ना बरतते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करें.