नई दिल्ली:देश में लॉकडाउन को लागू हुए 50 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. लेकिन इन दिनों नजफगढ़ पुलिस लगातार जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटी है. पुलिस के इस सेवा भाव को देखते हुए एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा खुद पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने नजफगढ़ थाने पहुंचे.
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा पहुंचे नजफगढ़ थाने सेवा कर रही महिला पुलिस स्टाफ
एडिशन डीसीपी ने पहले खाना बना रही महिला पुलिस स्टाफ के हिम्मत और हौसले कि सराहना की, क्योंकि वह एक तरफ जहां अपनी ड्यूटी कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों की सेवा करने में भी जुटी हुई हैं, जो वाकई में बेहद साहसिक कार्य है.
डीसीपी ने लगाया भगवान को भोग
खाना बनने के बाद एडिशनल डीसीपी ने मंदिर में भगवान को भोजन का भोग भी लगाया और फिर पुलिसकर्मियों ने लोगों को खाना बांटने की सेवा शुरू कर दी. इस दौरान आरपी मीणा के साथ एसएचओ सुनील कुमार भी मौजूद रहे.
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने लगाया भगवान को खाने का भोग
कई हस्तियां कर चुकी सलाम
नजफगढ़ थाने में जरूरतमंदों के लिए सेवा लगातार बिना रुके और बिना सोचे चल रही है. इससे प्रभावित होकर कई बड़ी हस्तियां नजफगढ़ पुलिस का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने आई जिनमें सपना चौधरी, बबीता फोगाट और सुशील कुमार शामिल हैं.