नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से जहां एक तरफ दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मी अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंद गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए खाने के पैकेट बांट रहे हैं. वही दूसरी तरफ पुलिस के आला अधिकारी भी इस मैदान में उतर पड़े हैं.
लॉकडाउन: पुलिस के आला अधिकारी भी जरूरतमंदो की सहायता में जुटे - dcp RP Meena
दिल्ली पुलिस लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदो तक राशन पहुंचाने में जुटी है. कुछ ऐसा ही द्वारका डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी आर.पी मीना ने किया. उन्होने कुतुब विहार लेबर कॉलोनी में पहुंचकर खुद जरूरतमंदो को 200 किलो चावल बांटे.
![लॉकडाउन: पुलिस के आला अधिकारी भी जरूरतमंदो की सहायता में जुटे additional DCP R.P Meena distribute food to needy at qutub minar labor colony in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6607303-638-6607303-1585645715085.jpg)
एडिशनल डीसीपी ने जरुरतमंदो को बांटे चावल
यह नजारा छावला इलाके के कुतुब विहार लेबर कॉलोनी का है. जहां द्वारका डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी आर.पी मीना ने खुद पहुंचकर जरूरतमंद लोगों में 200 किलो चावल बांटे. जिससे संकट की इस परिस्थिति में उन्हें भूख से ना मरना पड़ा. और वह घरों में रहकर ही अपने आप को सुरक्षित रख सकें. इस काम में एडिशनल डीसीपी के साथ अन्य कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए.
चावल बांटते समय एडिशनल डीसीपी द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया. जिसमे आप देख सकते हैं कि सभी लोगों को एक-एक मीटर की दूरी पर बने सर्कल में बैठाया गया है और उसके बाद ही उन्हें चावल बांटा गया.
दिल्ली पुलिस का यह कदम बहुत सराहनीय है. और इसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है. किस तरह दिल्ली पुलिस एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है तो दूसरी तरफ भूखे लोगों की सहायता में जुटी है.