नई दिल्ली:मातृत्व का अनुभव हर महिला के लिए जीवन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव होता है और गर्भावस्था एवं उसके बाद मानसिक और शारीरिक रूप से मां और बच्चे के स्वास्थ्य की बहुत ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है. HCMCT मणिपाल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के साथ एक स्वास्थ्य वार्ता में मंदिरा बेदी ने, मां को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच, व्यायाम, उचित आहार और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित किए जाने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने गर्भ की तैयारी करने वाली माताओं को मातृत्व के सफर के बारे में कुछ उपयोगी सुझाव भी दिए.
खुद एक मां होने के नाते मंदिरा बेदी ने बताया कि, "मातृत्व किसी भी महिला के जीवन का एक खूबसूरत पल होता है और इसके लिए बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है. यह एक ऐसा समय भी होता है, जिसके बाद एक महिला के शरीर में कई बदलाव आते हैं और बहुत सी महिलाओं को स्वास्थ्य की किसी न किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है."
मदर्स डे पर मणिपाल हॉस्पिटल में अभिनेत्री मंदिर बेदी की स्वास्थ्य वार्ता बच्चे को जन्म देने के बाद हाईपरटेंशन, प्रसवोत्तर थायरॉयडिटिस, अवसाद और पीठ के निचले हिस्से की समस्याएं बहुत आम है. मां और बच्चे के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दिया जाना बहुत आवश्यक है. महिलाओं को अपने जीवन के हर चरण में अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है. इसके समाधान के लिए HCMCT मणिपाल हॉस्पिटल ने महिलाओं के लिए समर्पित एक प्रिवेंटिव पैकेज प्रस्तुत करके महिलाओं को स्वास्थ्य की चुनौतियों, जोखिमों और उनके इलाज के बारे में शिक्षित करने की पहल की है.
मदर्स डे पर मणिपाल हॉस्पिटल में अभिनेत्री मंदिर बेदी की स्वास्थ्य वार्ता HCMCT मणिपाल अस्पताल के निदेशक रमन भास्कर ने कहा कि, "मदर्स डे सभी माओं के सम्मान के लिए एक विशेष दिन है. वह एक पत्नी, एक बेटी, एक बहन और एक मां के रूप में हमारे जीवन में विभिन्न भूमिकाएं निभाती है. अपने परिवार की देखभाल के लिए एक मां अपने स्वास्थ्य को एक तरफ रख देती है. मदर्स डे पर मणिपाल हॉस्पिटल्स नियमित स्वास्थ्य जांच को प्रोत्साहित करके हर मां और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने का संकल्प लेता है."
HCMCT मणिपाल हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लीना एन श्रीधर ने कहा कि, "गर्भावस्था महिलाओं के जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण है. एक स्वस्थ मां को एक स्वस्थ शिशु को जन्म देने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं. नियमित परामर्श से बुनियादी और महत्वपूर्ण गर्भावस्था युक्तियों के बारे में महिलाओं को शिक्षित करने में मदद मिलती है. मणिपाल हॉस्पिटल में हमारे पास 'स्पंदन' नामक एक कार्यक्रम है, जो गर्भवती माताओं को गर्भावस्था के सभी चरणों के बारे में सूचित करके उन्हें व्यापक देखभाल प्रदान करता है और उन्हें एक नए जीवन को जन्म देने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करता है."
वहीं HCMCT मणिपाल हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास तनेजा ने कहा कि, "बच्चे का स्वास्थ्य उसकी मां के स्वास्थ्य पर निर्भर होता है, इसलिए इस बार मदर्स डे पर हम बच्चों के स्वास्थ्य की बात करते हुए स्तनपान को प्रोत्साहित कर रहे हैं. स्तनपान शिशु के लिए पोषण का सर्वश्रेष्ठ और पर्याप्त स्रोत है. स्तनपान द्वारा वायरस और बैक्टीरिया के खिलाफ प्रतिरक्षा का विकास होता है. हम सभी नवमाताओं से आग्रह करते हैं कि वो एक चुस्त जीवनशैली रखें और सप्लीमेंट्स के मुकाबले पोषणयुक्त आहार सीधे लें."
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप