दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CCTV की मदद से पकड़े गए बंटी-बबली! 4 मोबाइल बरामद - ईटीवी भारत

एसीपी ऑपरेशन सेल उमाशंकर की टीम ने 2 शातिर स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. मायापुरी चौक के पास से ये दोनों चोरी की बाइक पर गुजर रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से ट्रैप लगाकर दोनों शातिर चोरों को पकड़ लिया.

शातिर स्नैचर्स ETV BHARAT

By

Published : Aug 20, 2019, 2:39 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ रही है. जिसकी पुलिस ने छानबीन की तो वाहन चोरी निरोधक दस्ते के इंस्पेक्टर मनोज कुमार की टीम को 2 सीसीटीवी फुटेज मिले. इन सीसीटीवी फुटेज की मदद से एसीपी ऑपरेशन सेल उमाशंकर की टीम ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

CCTV की मदद से पकड़े गए शातिर स्नैचर्स

पुलिस ने ट्रैप लगाकर पकड़ा
एसीपी ऑपरेशन सेल उमाशंकर की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर किरोड़ी मल, हेड कांस्टेबल मुरारी लाल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की और इनके बारे में पता लग गया.

मायापुरी चौक के पास से ये दोनों चोरी की बाइक पर गुजर रहे थे. पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों शातिर स्नैचर्स को पकड़ लिया. दोनों की पहचान राजू और अंजली के रूप में हुई है.

ड्रग्स की लत को पूरा करने के लिए बने स्नैचर
पालम के साध नगर में रहने वाला राजू और सागरपुर की रहने वाली अंजली की दोस्ती एक पार्क में हुई और फिर दोनों की दोस्ती बढ़ गई. दोनों लगातार पार्क में मिलते रहे, राजू पहले से ड्रग्स का आदी था और उसकी लत फिर अंजली को भी लग गई.
जब इनकी ड्रग की डिमांड बढ़ी तो इन दोनों ने शॉर्टकट रास्ता अपनाकर वारदात करने की शुरुआत कर दी. राजू बाइक चुराता और फिर अपनी गर्लफ्रेंड अंजली के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता.

तलाशी में बरामद हुई बाइक
पुलिस ने इस बंटी-बबली को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि उनके पास से पुलिस टीम ने चार स्मार्ट मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक बरामद की है.


बरामद की गई बाइक पटेल नगर थाना इलाके से चुराई गई थी और मोबाइल फोन पंजाबी बाग, विकासपुरी और जनकपुरी थाना इलाकों से छीने गए थे.

आधा दर्जन मामलों का पता चला
पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी से आधा दर्जन स्नैचिंग, चोरी और वाहन चोरी के मामलों का फिलहाल पता लगाया है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ के बाद और भी मामलों के बारे में पता चल जाएगा. जिन थाना इलाकों के मामलों का खुलासा हुआ है उनमें पटेल नगर, पंजाबी बाग, विकास पुरी, जनकपुरी, मायापुरी थाना शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details