दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डाबड़ी थाना : नए CP का आदेश, पब्लिक की समस्या सुनने का ACP ने शुरू किया अभियान - पब्लिक की समस्या

नए पुलिस आयुक्त (CP) बालाजी श्रीवास्तव के आदेशानुसार एसीपी ने शनिवार को जनता की समस्याओं को सुना और सुलझाया. डाबड़ी थाने (Dabri police station) में एसीपी स्तर के अधिकारियों ने जनता की समस्याओं का समाधान किया.

acp level officers in dabri police station solved the problem of the public
डाबड़ी थाना

By

Published : Jul 3, 2021, 9:32 PM IST

नई दिल्ली :नए पुलिस आयुक्त (CP) बालाजी श्रीवास्तव के आदेश पर अमल किया गया. इस के तहत हर शनिवार को शाम को 2 घंटे एसीपी स्तर के ऑफिसर लोगों की समस्या सुनेंगे औक उन्हें गाइड करेंगे. समस्या का समाधान किस तरह हो सकता है, इसके बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी देंगे. इसकी शुरुआत द्वारका जिला के भी सभी सब डिवीजन में की गई.


यह तस्वीर डाबड़ी थाना (Dabri police station) की है. डाबड़ी सब डिवीजन के एसीपी अनिल दुरेजा, एसएचओ सुरेंद्र सिंह संधू टीम के साथ लोगों से मिल रहे हैं. उनकी समस्या सुन रहे हैं और उन्हें जरूरी गाइडलाइन दे रहे हैं. क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है, क्या नहीं हो सकती है. किस तरीके से समस्या का निपटारा किया जा सकता है. इन बातों की विस्तृत जानकारी लोगों को दे रहे हैं.

पब्लिक की समस्या सुनने का ACP ने शुरू किया अभियान
कई जगह से आए लोग
यहां कोई पालम से आया है प्रॉपर्टी की समस्या सुलझाने तो कोई चाणक्य प्लेस से आया है. कोई डाबड़ी से आया है तो कोई रघुनगर इलाके से. यहां आए लोगों का कहना है कि सुनवाई तो पहले भी होती थी, लेकिन इस तरीके से व्यापक स्तर पर लोगों की समस्या सुनने के लिए बुलाया जाना भी अपने आप में एक बड़ी पहल है. इससे हम लोगों को काफी राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के नये बॉस का आदेश, ACP करेंगे जनसुनवाई

नए CP के आदेश पर व्यापक स्तर पर लोगों की समस्या सुनी जाएंगी. इस पहल से लोगों को मिलेगी काफी राहत. एक महिला ने कहा कि प्रॉपर्टी का कोई उनका पुराना विवाद था, जिसको लेकर उसमें शिकायत कर रखी थी. उसी को लेकर आज वह यहां पहुंची है. वहीं चाणक्य प्लेस इलाके से पहुंचने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि उसकी जो समस्या थी, उसको लेकर उन्हें पुलिस ऑफिसर ने अच्छा गाइड किया है.

ये भी पढ़ें-इन पांच महत्वपूर्ण दिशाओं में काम करेगी पुलिस, सीपी ने बताया प्लान

ये भी पढ़ें-बालाजी श्रीवास्तव ने लिया पुलिस कमिश्नर का चार्ज, सेवानिवृत्त हुए एसएन श्रीवास्तव

ABOUT THE AUTHOR

...view details