नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अपनी एनआरआई रिश्तेदार के फ्रॉड साइन कर उसकी प्रॉपर्टी बेचने वाले मनिंदर साह सिंह और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने 40 करोड़ की प्रॉपर्टी को 27 करोड़ में बेच दी थी. इकोनामिक ऑफेंस विंग के ज्वाइंट कमिश्नर ओ.पी. मिश्रा के अनुसार अपने साथ हुई इस फ्रॉड की जानकारी मिलने पर मोतियन देवी लांबा जो कि लंदन में रहती थी, उन्होंने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में आरोपी मनिंदर और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
आरोपी मनिंदर और उसकी पत्नी को किया गिरफ्तार
इकोनामिक ऑफेंस विंग एडिशनल डीसीपी के.रमेश की देखरेख में एसीपी कैलाश चंद्र सब इंस्पेक्टर पवन कुमार एसआई नरेश कांस्टेबल संतोष की टीम ने मामले की तहकीकात करते हुए और आरोपी मनिंदर सिंह और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.