नई दिल्ली:दिल्लीक्राइम ब्रांच की टीम ने राह चलते लोगों को रोककर मोबाइल लूटने और फिर पिटाई करके पिन लेकर एटीएम कार्ड से कैश निकालने वाले सद्दाम गोरी गैंग के बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी से डाबड़ी इलाके में हुई लूट के मामले का खुलासा किया गया है. आरोपी का नाम विशाल है और वह हाल ही में रेप के मामले में जमानत पर बाहर आया था, जिसके बाद बाद उसने फिर से वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था.
स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एसीपी नरेश कुमार, इंस्पेक्टर किशन कुमार, गुलशन की टीम ने इसके बारे में टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाना शुरू किया था. इसके बारे में जानकारी मिली की वह छुपकर किसी से मिलने जा रहा है. इसके बाद ट्रैप लगाकर पुलिस ने उसे धर दबोचा.