दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से 2 करोड़ 40 लाख ठगी का आरोपी गिरफ्तार - रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर पर करोड़ों की ठगी का आरोप

दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से दो करोड़ 40 लाख की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Retired army officer arrested in Delhi
Retired army officer arrested in Delhi

By

Published : Mar 10, 2022, 1:44 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से 2 करोड़ 40 लाख की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान जॉयजीत सरकार के रूप में हुई है. ये कोलकाता का रहने वाला है.

ईओडब्लू की डीसीपी छाया शर्मा ने बताया कि अक्टूबर 2018 में ईओडब्लू पुलिस को दी गयी शिकायत में रिटायर्ड आर्मी कर्नल रघुजीत सिंह ने बताया कि ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में उसकी 20 लाख रुपये की पॉलिसी चल रही थी. पैसों की जरूरत की वजह से को उसकी प्रीमैच्योर वैल्यू चाहते थे जो उन्हें नहीं मिल पाया.

साल 2012-13 में शिकायतकर्ता ने ओपी राठौर से संपर्क किया, जिसने पॉलिसी रिम्बर्स करने में उनकी हेल्प की. जिससे उनको उस पर भरोसा हो गया और फिर उसके कहने पर शिकायतकर्ता ने अलग-अलग पॉलिसियों में 50 लाख रुपये इन्वेस्ट किया. चूंकि आरोपी ने उनकी मदद की थी और उस पर शिकायतकर्ता को काफी भरोसा हो गया था. इसी का फायदा उठा कर ओपी राठौर और अजय अवस्थी ने 2017 में कॉल कर के योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता से 2 करोड़ 40 लाख रुपयों की ठगी को अंजाम दिया. इन रुपयों को अलग-अलग एकाउंट में शिकायतकर्ता द्वारा ट्रांसफर किया गया था. इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया.

इस मामले में डीसीपी एम.आई. हैदर, एसीपी अनिल सामोता की देखरेख में इंस्पेक्टर महाबीर सिंह, एसआई रविंदर, अमित प्रताप सिंह और एएसआई जय भगवान की टीम का गठन कर जांच में लगाया गया. जांच में जुटी पुलिस टीम को शिकायतकर्ता के ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के एकाउंट से आरोपियों के एसबीआई, एक्सिस, एचडीएफसी और पीएनबी के एकाउंट में कुल 2 करोड़ 40 लाख ट्रांसफर किये जाने का पता चला. एकाउंट में मुख्य खाताधारक का नाम जॉयजीत सरकार पाया गया. जिसने बैंकों में अलग-अलग पते दर्शा रखे थे. इनमें से आईसीबीआई और एचडीएफसी में क्रमश: दिल्ली के मजलिस पार्क और पीतमपुरा का पता दर्ज था. जिसके बाद उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसकी तलाश में जुटी पुलिस टीम ने कई जगह छापेमारियां की लेकिन उस तक पहुंच नहीं पाई. इसी दौरान पुलिस को जॉयजीत सरकार की फैमिली के कोलकाता में रहने का पता चला. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 मार्च को छापेमारी कर आरोपी जॉयजीत को कोलकाता से गिरफ़्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार सम्बंधित कोर्ट में पेश कर दिया है और आगे की जांच में जुट गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details