नई दिल्ली:राजधानी में पुलिस ने लोगों को पिता के बचपन का दोस्त बताकर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी का नाम सद्दाम खान है और वह मथुरा का रहने वाला है. आरोपी ने डीयू की एक छात्रा से 40 हजार रुपये की ठगी की थी. इससे पहले शिकायत में पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया था कि उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को पिता का पुराना दोस्त बताया.
उसने बताया कि कॉलर ने पूर्व उसके पिता से पांच हजार रुपये लेने की बात कही और कहा कि वह उन पैसों को लौटाना चाहता है. कॉलर ने पीड़िता से आगे कहा कि उसके पिता ने उसे पैसे भेजने को कहा है. ऐसा सुनकर छात्रा ने अपना यूपीआई डिटेल दे दिया. कुछ ही देर बाद छात्रा के मोबाइल पर खाते में 50 हजार रुपये आने का मैसेज आया. इस दौरान आरोपी ने फोन किया कि उसने गलती से पांच हजार रुपये की जगह 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं और वह गलती से आए बाकी रुपये लौटा दे.
इसपर उसने बिना खाते की जांच किए बिना आरोपी के यूपीआई लिंक पर 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद छात्रा ने देखा कि उसके खाते में पैसे आए ही नहीं थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लगातार पांच दिनों तक देवसेरस में छापेमारी की और बड़ी मशक्कत के बाद सद्दाम खान को दबोचा. उसके पास से दो मोबाइल, तीन सिमकार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया. उसने पुलिस को बताया कि उसके गांव में अधिकतर लोग इसी तरह की ठगी में शामिल हैं. वह पहले स्क्रैप का काम करता था. बाद में दोस्तों से यह ठगी सीखी और वह भी ऐसी वारदात को अंजाम देने लगा.
70 हजार की ठगी:वहीं एक अन्य मामले में दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले युवक को सोशल मीडिया के जरिए कनाडा की महिला सर्जन से बात करके दोस्ती करना महंगा पड़ गया. दरअसल दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए बातचीत शुरू हुई, जिसके बाद दोनों व्हाट्सऐप पर भी बात करने लगे. उसने कहा कि वह भारत घूमने आ रही है और वह कुछ दिन उसके साथ भी रहेगी. लेकिन इस बीच उसे 70 हजार रुपए का चूना लग गया.