दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: पोंजी स्कीम का लालच देकर एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार - ठगी का मामला

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पोंजी स्कीम का लालच देकर ठगी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की वारदात की है.

Delhi Police Action, ठगी का मामला, Delhi Crime News
दिल्ली में ठगी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 17, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पोंजी स्कीम का लालच देकर लोगों से एक करोड़ रुपये की ठगी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों का नाम अजय साहू, राहुल शर्मा और राम किशोर शर्मा है. आरोपियों ने 10 हजार रुपये को 3 महीनों के लिए इन्वेस्ट करने पर 12 हजार रुपये और 6 महीनों के लिए इन्वेस्ट करने पर 15 हजार रुपये रिटर्न का लालच दिया था.

एडिशनल कमिश्नर (ईओडब्लू) आरके सिंह के मुताबिक इंस्पेक्टर राजकुमार पाल के नेतृत्व में अविनाश कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार ने पोंजी स्कीम का लालच देकर ठगी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की वारदात की है.

पढ़ें:नोएडा पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर, दिल्ली से कार चोरी कर लगाई थी फर्जी नंबर प्लेट

पढ़ें:कोविड-19 दवा की कालाबाजारी करने के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लोगों से इन्वेस्टमेंट करवाने के बाद कुछ दिनों तक लोगों को पैसे दिए. उसके बाद कंपनी को बंद कर फरार हो गए. पुलिस इस मामले में अब आगे की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details