नई दिल्ली:अलग-अलग मामलों में पिछले छह वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को द्वारका साउथ थाना की पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी द्वारका एम. हर्षवर्धन ने स्पेशल टीम का गठन किया था. द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम हरियाणा गई थी. हरियाणा की बहादुरगढ़ पुलिस के सहयोग से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी का नाम सनद कुमार है. वो दिल्ली के टिकरी कला इलाके का रहने वाला है.
हरियाणा गई थी स्पेशल पुलिस की टीम
डीसीपी द्वारका एम. हर्षवर्धन ने बताया कि 2017 में इसके खिलाफ वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग थाना में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बाद में भगोड़ा भी घोषित कर दिया था. पंजाबी बाग थाना की पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
इसी बीच द्वारका साउथ थाना के सेक्टर 1 पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह को इस वांटेड के बारे में इनफार्मेशन मिली, की यह हरियाणा में छुपा हुआ है. उस इनफॉरमेशन पर पुलिस टीम ने काम करना शुरू किया और फिर एसीपी द्वारका मदनलाल मीणा की देखरेख में एसएचओ द्वारका साउथ आशीष कुमार दुबे, द्वारका सेक्टर -1 चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरुण राणा, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, प्रवेश और देवेंद्र की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इस आरोपी के लोकेशन के बारे में पता किया.