दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वसंत कुंज के शिव मूर्ति के पास एक्सीडेंट ,दो बाईक की टक्कर में एक सख्स की हुई मौत - वसंत कुंज शिव मूर्ति के पास हादसा

one person died in collision of two bikes : दिल्ली के वसंतकुंज थाना शिव मूर्ति के पास देर रात दो बाइक की टक्कर हो गई जिसमें एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया.जिसे सफदरजंग अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

दो बाईक में टक्कर,एक सख्स की मौत
दो बाईक में टक्कर,एक सख्स की मौत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 2:31 PM IST

नई दिल्ली:सड़क पर गाड़ियों की तेज रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है जिसकी वजह से लगातार सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला वसंत कुंज साउथ थाना इलाके में सामने आया है. यहां पर रात में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में 50 साल के एक अधेड़ सख्स की मौत हो गई.

हालांकि इस मामले में आरोपी दूसरा मोटरसाइकिल सवार मौके से भागा नही, बल्की मौके पर ही मौजूद रहा और पुलिस के आने पर उसने एक्सीडेंट के बारे में उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सख्स को सफदरजंग हॉस्पिटल में भेजा. जहां बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके बाद पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दूसरे हॉस्पिटल में भेज दिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें :हरियाणा रोड एक्सीडेंट में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत मामला, ट्रक चालक वाहिद UP के हापुड़ से गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह एक्सीडेंट का मामला शिव मूर्ति के पास वेस्ट एंड इन होटल के सामने दिल्ली गुड़गांव रोड पर हुआ है. किसी ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी थी कि एक आदमी रोड के किनारे मृत हालत में पड़ा है. उसके सर से खून निकल रहा है. मौके पर पुलिस टीम पहुंची और क्राइम टीम को भी बुलाया गया. जो शख्स वहां पर घायल हालत में पड़ा था, उसे तुरंत अस्पताल में भेजा गया. अस्पताल नें उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई वह दिल्ली के रंगपुरी इलाके का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार मौके पर विनोद कुमार नाम का एक शख्स मिला है जो हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाला था.

विनोद कुमार ने बताया कि वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई. हालांकि मौके पर पुलिस को कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला जिससे की एक्सीडेंट के बारे में कुछ और पता चल सके. पुलिस ने दोनों ही मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और आगे की कारवाई की जा रही है .

ये भी पढ़ें :पंजाब पुलिस की बस ट्रेलर से टकराई, 4 पुलिसकर्मियों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details