दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गन प्वाइंट पर लूट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को AATS ने किया गिरफ्तार - robbed at gun point

द्वारका जिला के विभिन्न थाना इलाकों में आतंक मचाने वाले मास्टरमाइंड सहित तीन शातिर अपराधियों को AATS की टीम ने गिरफ्तार किया है. ये अपराधी रात में सरेआम गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

dwarka aats arrest
dwarka aats arrest

By

Published : Dec 11, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Dec 11, 2021, 10:06 AM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिला के कई थाना इलाकों में रात में गन प्वाइंट पर लूट की वारदातों को अंजाम देकर नजफगढ़, जाफरपुर कला, मोहन गार्डन आदि थानों की पुलिस की नींद उड़ाने वाले तीन शातिर बदमाशों को द्वारका जिला के AATS की टीम ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूट का मोबाइल, मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद हुआ है.

इन लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम को 40 किलोमीटर के एरिया में CCTV फुटेज की खाक छाननी पड़ी. पुलिस के अनुसार इस गैंग का मास्टरमाइंड साउथ दिल्ली के सरोजनी नगर का बीसी मनीष तिवारी उर्फ सोनू है. इसके अलावा इसके दोनों साथी राहुल और रोहित सगे भाई हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से आठ मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.

तीन शातिर बदमाशों को AATS ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटे के आठ मोबाइल बरामद

डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने बताया कि इनके पास से पुलिस टीम ने चार मोबाइल, मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद किया है. पुलिस टीम ने तीन लूटपाट के अलावा स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग के कई मामले का भी खुलासा किया है. नजफगढ़ थाना इलाके में कुछ दिन पहले देर रात गन पॉइंट पर लूट की वारदात हुई. जिसमें बदमाशों ने डेंटल कॉलेज के दो छात्रों से लूट को अंजाम दिया था और फरार हो गये थे. इसके पहले एक और वारदात द्वारका मोड़ा के पास रात में हुई थी जिसमें एक बैंक के ATM से कैश निकालकर बाहर निकले सख्स से गन प्वाइंट पर लूट लिया था. जिसकी FIR मोहन गार्डन थाने में दर्ज की गई थी. तीसरी वारदात जाफरपुर कला थाना इलाके के मलिकपुर गांव में हुई थी, जहां पर गन पॉइंट पर कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः पति लाता था गांजा, पत्नी एनसीआर में करती थी सप्लाई

डीसीपी ने इन मामलों को सुलझाने के लिए एएटीएस की टीम को लगाया था. एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, विजय, कॉन्स्टेबल मनीष, इंद्र आदि की टीम लगातार हुए वारदात के मामले को सुलझाने के लिए कई CCTV फुटेज की जांच की. लगातार कई घंटों तक 40 किलोमीटर के एरिया को पुलिस ने स्कैन किया और वहां लगे CCTV फुटेज की जांच की और टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस की टीम इन सभी बदमाश को पकड़ने में कामयाब हुई.

ये भी पढ़ें: कनॉट प्लेस में शराब पीने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 50 गिरफ्तार

गैंग का मास्टरमाइंड मनीष, राजीव रतन आवास बपरोला का रहने वाला है इससे पहले वो सरोजनीनगर इलाके में रहता था. जबकि इसके दो साथी राहुल और रोहित दोनों सगे भाई हैं जो उत्तम नगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है, जिससे ये बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर पलक झपकते फरार हो जाते थे. यह मोटरसाइकिल इनके द्वारा डाबड़ी थाना इलाके से चुराई गई थी.

ये भी पढ़ें: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटे के आठ मोबाइल बरामद

पुलिस को इन्होंने बताया कि यह अच्छे कपड़े, अच्छे खाना के साथ-साथ महंगी शराब के शौकीन थे. इनकी गर्लफ्रेंड की भी डिमांड काफी रहती थी. लेकिन ये इन सब चीजों की पूर्ति नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से शॉर्ट कर्ट से पैसे कमाने के लिए वारदात को अंजाम देते थे. मनीष पर हथियार की नोक पर लूट, चोरी, स्नैचिंग के 11 मामले चल रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने मोहन गार्डन, नजफगढ़, जाफरपुर कला, द्वारका नॉर्थ, छावला, डाबड़ी थानों के आठ मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 11, 2021, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details