दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आप की द्वारका विधानसभा अध्यक्ष ने केजरीवाल पर ही लगा दिया घोटाले का आरोप - अरविंद केजरीवाल की जांच की मांग

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की द्वारका विधानसभा महिला अध्यक्ष रीता सेंगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ही खिलाफ बोल गईं. दरअसल वो बीजेपी के खिलाफ बोलना चाहती थी, लेकिन केजरीवाल पर ही ढाई हजार करोड़ का आरोप लगा दिया.

AAP leader demanded investigation of Kejriwal
आप नेता ने केजरीवाल की जांच की मांग की

By

Published : Dec 23, 2020, 3:06 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी 272 वार्डों में बीजेपी पार्षदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं दूसरी तरफ द्वारका विधानसभा वार्ड 32 के ईस्ट सागरपुर में आम आदमी पार्टी की द्वारका विधानसभा महिला अध्यक्ष रीता सिंह सेंगर ने अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ बोल दिया. उन्होंने कहा कि 2500 करोड़ केजरीवाल देते तो वार्डों में अनेक कार्य हो जाते. इसकी उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिए.

आप नेता ने केजरीवाल पर ही लगा दिया आरोप
'केजरीवाल नहीं दे रहे 2500 करोड़, इसलिए नहीं दे पा रहे सैलरी'रीता सिंह सेंगर आम आदमी पार्टी की महिला विंग की द्वारका विधानसभा अध्यक्ष हैं. वार्ड 32 ईस्ट सागरपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी पार्षदों के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं. मीडियाकर्मियों ने उनसे प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने बताया कि आज का प्रदर्शन केजीवाल के खिलाफ था. केजरीवाल 2500 करोड़ नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते हम किसी की भी सैलरी नही दे पा रहे हैं वार्डों में काम रुक गया है. इस 2500 करोड़ की जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.

ये भी पढ़ें-किसानों को गाली दे रहे सांसद रमेश बिधूड़ी, सस्पेंड करें पीएम मोदी: राघव चड्ढा


AAP नेता ने मुख्यमंत्री की जांच की मांग उठाई

आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उमेश शर्मा, द्वारका AAP उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, वार्ड 32 AAP संगठन मंत्री इंद्रजीत मीणा, AAP नेत्री मीना वर्मा मौके पर मौजूद थीं. द्वारका AAP महिला अध्यक्ष रीता सिंह सेंगर ने सभी अपने AAP नेताओं के सामने बोल दिया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. दिल्ली मुख्यमंत्री ने 2500 करोड़ नहीं दे रहे हैं. अगर 2500 करोड़ दे दें तो वार्डों में अनेक विकास कार्य हो जाएं. केजरीवाल की जांच होनी चाहिए, उसकी मांग आज उठा रही हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details