नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन में समर्थन के लिए नसीरपुर सब्जी मंडी में चाय स्टॉल लगाकर अपनी राजनीति शुरू कर दी है. नसीरपुर सब्जी मंडी के बाहर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनता के लिए फ्री चाय स्टॉल लगाकर किसानों का समर्थन किया.
'बीजेपी कर रही लोगों को भ्रमित'
इस दौरान AAP नेता सतीश राय ने ईटीवी भारत को बताया कि देश के किसान बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं. केंद्र सरकार किसानों की मांगें नहीं मान रही है. आज द्वारका नसीरपुर मंडी के पास चाय स्टॉल लगारकर जनता को जागरूक करने में लगे हैं. केंद्र सरकार देश के किसानों की नहीं सुन रही है. दिल्ली की आम जनता को चाय पिलाकर चर्चा कर रहे हैं. बीजेपी सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है.