नई दिल्ली:गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके नहीं देने पर साउथ दिल्ली नगर निगम(SDMC) द्वारा सोसाइटी के आरडब्ल्यूए को नोटिस भेजे जा रहे हैं. जिस पर आम आदमी पार्टी से विधायक भावना गौड़ ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एमसीडी को खूब खरी-खोटी सुनाई.
SDMC का गीले और सूखे कूड़े को अलग ना रखने पर नोटिस, AAP विधायक ने साधा निशाना
साउथ एमसीडी गीले और सूखे कूड़े को अलग ना रखने पर सोसायटी के आरडब्ल्यूए को नोटिस भेज रही है. इसको लेकर 'आप' विधायक भावना गौड़ ने एमसीडी पर कई आरोप लगाते हुए निशाना साधा.
MCD की साफ सफाई की जिम्मेदारी
उन्होंने एमसीडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में साफ सफाई की पूरी जिम्मेदारी एमसीडी की है. लेकिन आज दिल्ली गंदीगी के मामले में देश के पहले स्थान पर खड़ी है और इसमें एमसीडी की लापरवाही का सबसे बड़ा हाथ है. इसके साथ ही उन्होंने एमसीडी को यह भी कहा कि राजधानी दिल्ली में गीला और सूखा कूड़ा कैसे उठाना है, कहां रखना है, उसको कैसे डिस्पोज करना है, यह सभी काम भी एमसीडी का ही है.
फिर से विचार विमर्श कर दिए सुझाव
वहीं उन्होंने बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में हुए जलभराव को लेकर भी एमसीडी को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही उन्होंने एमसीडी को यह सुझाव भी दिया कि वह गीले और सूखे कूड़े वाले मुद्दे को लेकर एक बार फिर आपस में विचार-विमर्श करे.