नई दिल्ली :दिल्ली विधानसभा के अंदर हो या बाहर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता भिड़ने का कोई भी मौका नही छोड़ते हैं. इसी कड़ी में अब पार्क में झूले लगाने को लेकर आप विधायक और बीजेपी पार्षद में ठनी हुई है. इसको लेकर शुक्रवार को खूब हो हल्ला हुआ.
झूले को लेकर आप विधायक और बीजेपी पार्षद भिड़े 'बीजेपी पार्षद ने रुकवाया'
दरअसल एमसीडी के पार्क में स्थानीय आरडब्लूए की मांग पर आप विधायक ने झूले लगवाने शुरू किए तो लोगों का आरोप है कि बीजेपी पार्षद ने ना सिर्फ काम रुकवा दिया जबकि पुलिस और एमसीडी की टीम बुलवाकर झूले उठवा दिए थे. अब इसको लेकर विधायक और पार्षद के अपने दलील हैं.
बता दें कि जनकपुरी के सी 4 ऐ पार्क में झूले लगाने को लेकर आप विधायक राजेश ऋषि ने आरडब्लूए के कहने पर यहां झूले लगवाने शुरू किए तो स्थानीय आरडब्लूए और लोगों का आरोप है कि स्थानीय बीजेपी पार्षद वीना शर्मा ने ना सिर्फ झूले लगवाना रुकवा दिया जबकि यहां से झूले भी उठवा दिए. इसको लेकर आप विधायक और बीजेपी पार्षद की मनमानी बता रहे हैं.
वहीं बीजेपी पार्षद का कहना है कि आगामी चुनाव को लेकर विधायक राजनीति कर रहे थे. पार्षद ने कहा कि ये एमसीडी का पार्क है.
हालांकि स्थानीय आरडब्लूए का दावा है कि झूले के लिए पार्षद को 2017 में और विधायक को पिछले साल लिखित में दिया कहा था. जिसके बाद विधायक जी ने झूले लगवाने के काम शुरू किया था.
बात दें कि जब झूले उठाने एमसीडी का दस्ता आया तो आप कार्यकर्ताओं और एमसीडी टीम के बीच खूब बहस हुई. बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं के आने से माहौल गर्म हो गया.