नई दिल्ली:कोरोना से जंग में अब हर कोई अपनी सहभागिता निभा रहा है. पुलिसकर्मी, सरकार, नेता सब अपने स्तर पर काम कर रहे है. वही राजधानी दिल्ली में हाईटेक जापानी मशीन से सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. लगभग 60 मशीने इस काम के लिए मगवाई गई हैं.
कोरोना से जंग: वसंतकुंज में विधायक नरेश यादव ने जापानी मशीन से करवाया सैनिटाइजेशन - aap mehraulli mla naresh yadav
कोरोना से जंग में हर कोई अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा हैं. कुछ ऐसा ही महरौली से 'आप' विधायक नरेश यादव ने किया. उन्होने जापानी मशीन से वसंतकुंज इलाके को सैनिटाइज करवाया.
इसी कड़ी में सोमवार को वसंतकुंज जैसे पॉश इलाके में आम आदमी पार्टी विधायक नरेश यादव ने अपनी देखरेख में पूरे इलाके को जापानी मशीन से सैनिटाइज करवाया. खुद विधायक इस मशीन के साथ पैदल चल रहे थे और इलाके को सैनिटाइज करवा रहे थे. विधायक नरेश यादव ने कहा की दिल्ली सरकार का आदेश है की दिल्ली के हर इलाका, हर गली को सैनिटाइज करवाना है.
उन्होने कहा कि कोरोना से जंग मे सबसे कारगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क पहनना और खुद को सैनिटाइज रखना होगा और साथ ही इलाके को भी सैनिटािज रखना होगा.