नई दिल्लीःगुजरात चुनाव में भले ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को जीत ना मिली हो, लेकिन उस चुनाव में 41 लाख वोट मिलने से आम आदमी पार्टी उत्साह से लबरेज है. पार्टी में अब हरियाणा में चुनावी तैयारी के लिए मंथन शुरू हो गई है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर पार्टी नेताओं की अहम बैठक हुई.
आप सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने बैठक में हरियाणा चुनाव को लेकर तैयारी के निर्देश दिए. इस दौरान संगठन को कैसे मजबूत बनाना है और जमीनी स्तर पर कैसे काम करना है? ऐसी तमाम योजनाओं और रणनीतियों पर बैठक में चर्चा हुई. इस दौरान हरियाणा के 22 जिलों से आए संगठन के साथी को व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने सुझाव साझा करने का अवसर दिया गया. इसमें हरियाणा के आप राज्य प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता और आप नेता अनुराग ढांडा ने पार्टी के महत्वपूर्ण पद पर काम कर चुके पदाधिकारी और वालंटियर मौजूद थे.
इस दौरान संगठन के सभी लोग अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर काम करने के लिए बेहद उत्सुक नजर आए. डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि स्वयं के स्वार्थ से ऊपर उठकर जनता के हित के लिए देश और प्रदेश में संगठन को मजबूत करेंगे. अगर हरियाणा विधानसभा में जीत हासिल करनी है तो जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाना बहुत महत्वपूर्ण है. एक-एक गांव में संगठन को मजबूत करेंगे. गांव से मजबूती मिलेगी तो ही पार्टी विधानसभा स्तर पर मजबूत होगी.