नई दिल्ली:जरूरतमंद महिलाओं की मदद करते हुए रविवार को दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी नेता व समाजसेवी रूपाली शर्मा ने विकासनगर के दीप एनक्लेव में महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे. कोरोना महामारी के बीच महिलाओं और बच्चों को संघर्ष करना पड़ रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए रूपाली शर्मा ने जरूरतमंद महिलाओं को करीब 60 से 70 सेनेटरी पैड वितरित किए.
AAP नेता ने जरूरतमंद महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड घर-घर तक पहुंचाया राशन
इस दौरान समाजसेवी नेता रूपाली शर्मा ने बताया कि हमने लॉकडाउन के चलते लोगों की सेवा में दिन-रात काम किया है और लोगों के घर-घर तक राशन भी पहुंचाया है. रूपाली शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन में आर्थिक तंगी का सामना हर किसी को करना पड़ा था. ऐसे में हम लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हट रहें.
वहीं इलाके के लोगों ने समाजसेवी रूपाली शर्मा को धन्यवाद किया. और उनके इस कार्य की तारीफ भी की और सराहनीय बताया. बता दें कि इस मुश्किल दौर में भी रूपाली शर्मा ने लोगों के बीच जाकर उनकी मदद की है.