नई दिल्ली: राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं. आगामी 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं और सभी जानते हैं कि चुनाव से 2 दिन पहले आचार संहिता लग जाएगी, जिसको देखते हुए सभी पार्टियों के प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में जनसभाएं, रोड शो, पदयात्राएं कर लोगों से घर-घर जाकर मिल रहे हैं.
दिल्ली चुनाव 2020: AAP प्रत्याशी प्रमिला टोकस ने की पदयात्रा, लोगों से मांगे वोट - आप प्रत्याशी प्रमिला टोकस
शुक्रवार को आर के पुरम से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी प्रमिला टोकस ने मुनिरका विधानसभा में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की.
AAP प्रत्याशी प्रमिला टोकस ने की पदयात्रा
लोगों से की वोट की अपील
इसी कड़ी में आर के पुरम से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी प्रमिला टोकस ने मुनिरका विधानसभा में पदयात्रा की. प्रमिला टोकस ने इस दौरान मुनिरका की गलियों में घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की और लोगों का आशीर्वाद लिया.