दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका मोड़ पर AAP कार्यकर्ताओं ने 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान चलाया - पूनम वर्मा रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान

आप नेत्री पूनम वर्मा ने द्वारका मोड़ के चौराहे पर वाहन चालकों से लाल बत्ती पर गाड़ी बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे कि वाहनों से निकलने वाले धुएं से दिल्ली की आब-ओ-हवा को दूषित होने से बचाया जा सके.

aap activists runs red light on, gadi off campaign in dwarka
पूनम वर्मा रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान

By

Published : Oct 26, 2020, 10:59 PM IST

नई दिल्लीः उत्तम नगर विधानसभा के विधायक नरेश बाल्यान के नेतृत्व में आप नेत्री पूनम वर्मा ने द्वारका मोड़ चौराहे पर लोगो को जागरूक किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. सभी ने 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया.

AAP कार्यकर्ताओं ने 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान चलाया

इस दौरान पूनम वर्मा ने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ के नारे वाले बैनर व तख्तियां भी हाथ में ले रखीं थीं. जब भी लाल बत्ती होती तो वह वाहन चालकों के सामने AAP कार्यकर्ताओं के साथ तख्तियां लेकर खड़ी हो जाती. आप नेत्री पूनम वर्मा वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर अभियान को सफल बनाने की अपील भी की.

पड़ोसी राज्य और बीजेपी को घेरा

पूनम वर्मा ने कहा कि प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध में हमारे पड़ोसी राज्यों की उदासीनता तो अब जगजाहिर है. किसी राज्य में पराली जल रही है, तो वहीं दिल्ली में एमसीडी में काबिज बीजेपी की सरकार कूड़े के ढेर में जानबूझकर आग लगा कर प्रदूषण फैला रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ युद्ध शुरू किया है.

वहीं आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर विधानसभा अध्यक्ष सुरेंदर कौशिक ने दिल्ली वासियों से अपील की है कि वह रेड लाइट पर अपनी गाड़ियों के इंजन को ऑफ रखे, ताकि हवा प्रदूषित होने से बचे. दिल्ली के वाहन चालकों ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहल की सराहना की है.

पर्यावरण मंत्री ने की थी अभियान की शुरुआत

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 26 अक्टूबर से दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदूषण निरोधक पहल ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ को लागू करने का निर्णय लिया था. आज इस अभियान के तहत आप नेत्री पूनम वर्मा और उत्तम नगर विधानसभा के अध्यक्ष सुरेंदर कौशिक ने सभी कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details