नई दिल्ली: चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर धोखे से किए गए हमले के विरोध में आम आदमी पार्टी की विधायक भावना गॉड ने अपने कार्यकर्ताओ और पालम की जनता साथ मिलकर पालम पुल के पास विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चीन के हर सामान का बहिष्कार करने की अपील की.
चीन को उसी की ज़बान में जवाब देने का वक्त आ गया है: भावना गॉड - Protest against China
आम आदमी पार्टी की विधायक भावना गॉड ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ पालम पुल के पास चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
चीन के खिलाफ पालम में विधायक भावना गॉड सड़क पर उतरी
तैयार है चीन से बदला लेने के लिए
पालम विधानसभा में महिलाएं ईटीवी भारत से खुल कर बोल रही है कि चीन ने 20 सैनिकों को धोखे से मारा है. आज चीनी सामान का बहिष्कार करने की जरूरत है. अगर युद्ध हुआ तो चीन के खिलाफ जंग लड़ने के तैयार है. साथ ही पालम विधानसभा अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि चीन हमेशा भारत के साथ धोखा करता आया है. अब वक्त बदल गया है चीन को सबक सिखाना ही होगा. भारत सरकार को सैनिकों का बदला लेना होगा.