दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट सागरपुर में वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत, आदेश गुप्ता ने निरीक्षण किया - वेस्ट सागरपुर वार्ड आदेश गुप्ता

साउथ दिल्ली के वेस्ट सागरपुर वार्ड 31s में स्थित MCD के प्राइमरी स्कूल में वेक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गयी. इस सेंटर का निरीक्षण BJP प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया.

aadesh Gupta inspects Corona Vaccination Center at West Sagarpur Nigam School
वेस्ट सागरपुर में वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत

By

Published : May 15, 2021, 3:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होनी शुरू हो गई है लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के वेस्ट सागरपुर वार्ड 31s में स्थित MCD के प्राइमरी स्कूल में वेक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गयी.

वेस्ट सागरपुर में वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत

इस सेंटर का निरीक्षण BJP प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया. इस दौरान MCD साउथ शिक्षा समिति चैयरमेन मुकेश सूर्यांन, MCD काउंसलर पूनम जिंदल समेत MCD के कई अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े किए

वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद आदेश गुप्ता ने वैक्सीन लगवाने आए युवाओं को पानी की बोतल, फल और जूस आदि बांटे. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केवल खानापूर्ति के लिए कुछ वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत कर लोगो को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. वहीं अब केंद्र सरकार ने दिल्ली वासियों को पूरे सुविधाओं के साथ वैक्सीन लगवाने के काम बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-को-वैक्सीन की कमी के कारण बंद करने पड़े 140 सेंटर्स, केंद्र जल्द करे सप्लाई- AAP

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र अब रंग लाया

शिक्षा समिति चेयरमैन मुकेश सूर्यांन ने बताया उनके वार्ड में शुरू हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आये लोगों की लाइन लग गयी है. यहां आने वाले लोगों को सबसे पहले सेनेटाइजिंग की पूरी जांच प्रकिया से गुजरना पड़ता है. इसके बाद उन्हें इंजतार करने वाले कमरे में बैठने के लिए कुर्सी दी गई है.

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने दिल्ली मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था कि दिल्ली निगम स्कूलों में कोरोना वेक्सीनेशन सेन्टर खोलकर वार्ड की जनता सुविधा दी जाए, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र जनता के लिए रंग लाया है. निगम स्कूल की जगह है, डाक्टर निगम के हैं, टीचर निगम के हैं, सिर्फ वेक्सीन दिल्ली सरकार ने मुहैया कराई है.

700 लोगों को लगेगा टीका

निगम मेडिकल विभाग के डॉक्टर चन्द्र शेखर कौशिक ने बताया दिल्ली सरकार द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन 18 से 44 साल के युवाओं को लगाई जा रही है. रोजाना 700 लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई जायेगी. युवाओं में काफी जोश दिख रहा है. हर कोई कोरोना वायरस बीमारी से बचना चाहता है.

निगम और दिल्ली सरकार की तरफ से यहां पर काफी सुविधाएं दी गई हैं. युवाओ के लिए भी और डॉक्टर टीम के लिए भी युवाओ से अपील है घर से निकलकर अपना कोरोना टीका जरूर लगवायें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details