नई दिल्ली: बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने कुछ ही देर के भीतर लूट की वारदात के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके तीन नाबालिग साथियों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सलमान बताया गया है. जो महावीर एन्क्लेव पार्ट 3 का रहने वाला है.
सब्जी बेचने वाले शख्स से रुपये लूटने के आरोप में एक बदमाश गिरफ्तार - बिंदापुर थाना पुलिस
पीड़ित ने बताया कि जब सब्जी बेचकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान चार युवक उसे रास्ते में रोक कर रुपये मांगने लगे. जब उसने रुपये देने से मना कर दिया तो उन्होंने जबरदस्ती उससे ₹500 लूट लिए.
घटनास्थल से पुलिस ने युवकों को पकड़ा
बिंदापुर थाने में पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि जब सब्जी बेचकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान चार युवक उसे रास्ते में रोक कर रुपये मांगने लगे. जब उसने रुपये देने से मना कर दिया तो उन्होंने जबरदस्ती उससे ₹500 लूट लिए. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो चारो युवक घटनास्थल पर ही मौजूद थे और इनके पास से पुलिस ने 350 रुपये बरामद कर लिए.
मुख्य आरोपी पर पहले से ही दर्ज हैं 2 मामले
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवक सलमान पर दो पुराने मामले भी दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.