नई दिल्ली:राजधानी के उद्योग नगर जूता फैक्ट्री में लगी आग में लापता 6 लोगों में से एक की डेड बॉडी फायर की टीम को मिल गई है. जूता फैक्ट्री के डेमेज हो चुके गोदाम में लगातार 8 दिनों से चल रही तलाशी अभियान में फायर टीम को एक डेड बॉडी ऊपरी मंजिल में मिली है.
फायर के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद डेड बॉडी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जिसे नजदीकी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अब आगे की जांच में और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके.
21 जून को लगी थी आग
गौरतलब है कि 21 जून को उद्योग नगर के इस जूता फैक्ट्री की बील्डिंग में आग लगी थी. जिसमें दिन भर आग बुझाने के प्रयास के बाद आखिरकार रात में काबू पाया गया था. उसी रात से फायर ब्रिगेड की टीम बिल्डिंग के हर हिस्से की तलाश कर रही थी लेकिन कई दिनों की तलाश के बावजूद भी कोई जानकारी नहीं मिली थी और ना ही जला हुआ कोई बॉडी का अवशेष ही मिला था.
जांच में फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम लगातार लगी हुई थी. यहां तक कि 2 दिन पहले एफएसएल की हेड दीपिका शर्मा भी जूता फैक्ट्री के गोदाम पर पहुंची थी और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया था.